• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

आयुक्त झॉसी द्वारा आगामी त्यौहारों यथा बकरीद एवं श्रावण मास के उपलक्ष्य में दिनांक 10-7-2021 को गूगल मीट के माध्यम से की गई वर्चुअल मीटिंग

By

Jul 10, 2021

बकरीद व श्रावण मास की व्यवस्थाओं के दृष्टिगत कमिश्नर ने वर्चुअल मीटिंग की

अजय शंकर पाण्डेय, आयुक्त झॉसी मण्डल द्वारा आगामी त्यौहारों यथा बकरीद एवं श्रावण मास के उपलक्ष्य में दिनांक 10-7-2021 को गूगल मीट के माध्यम से की गई वर्चुअल मीटिंग।

बकरीद:
किसी सार्वजनिक स्थान पर कुर्बानी नहीं होगी, निर्धारित स्थान पर ही तथा घर पर ही कुर्बानी की जायेगी।
कुर्बानी के दौरान निकलने वाले मलवे की साफ-सफाई का पूरा प्रबन्ध किया जाय।
श्रावण मास:
शिवालय/मंदिरों की साफ-सफाई रखी जाय। शिवालयों/मंदिरों के मार्गो की साफ-सफाई रखी जाय।शिवालय/ मंदिरों के मार्गो पर प्रकाश व्यवस्था की जाय। स्ट्रीट लाईट की पर्याप्त व्यवस्था की जाय।
मंदिरों की साफ-सफाई के लिये नोडल अधिकारी नामित किये जायें।
कांवण संघों से वार्ता कर ली जाय-
वार्ता के बिन्दु
( 1) भीड़ ज्यादा न हो।
(2) मंदिरों में कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना की जाय।
(3) पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम लागू रहे।
(4) कांवण यात्रियों के लिये लंगर/यात्री सेड की सुरक्षा व्यवस्था की जाय।
(5) शिवालयों पर सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था एवं कोविड हेल्प डेस्क की व्यवस्था की जाय
(6) ज्यादा भीड़ वाली जगहों पर कोविड केयर सेंटर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर एवं एम्बूलेंस की व्यवस्था की जाय।
(7) डी0जे0 में केवल भक्ति गीत ही बजाये जायें, फिल्मी गाने न बजाये जायें, साथ ही डी0जे0 की आवाज कम रखी जाय।
(8) बिजली के लटके तार न रहें उन्हें व्यवस्थित कर लिया जाय।

सभी जिलाधिकारी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/ पुलिस अधीक्षक इन बिन्दुओं पर बैठक कर लें।
उक्त सम्बन्ध में मा0 मुख्यमंत्री जी शीघ्र ही बैठक करेंगे।
पंचायत अध्यक्षों के दिनांक 12 जुलाई के समारोह में शांति व्यवस्था रहे। ब्लाक प्रमुखों के शपथ ग्रहण में पूरी व्यवस्था कर ली जाय।
अराजक तत्वों एवं कानून-व्यवस्था को प्रभावित करने वाले लोगों पर कड़ी एवं सख्त कार्यवाही की जाय।
वर्चुअल बैठक में डीआईजी जोगिंदर सिंह, जिलाधिकारी आंद्रा वामसी, एसएसपी शिवहरि मीणा, अपर आयुक्त पीके सिंह सहित ललितपुर व जालोंन के डीएम, एसएसपी ने प्रतिभाग किया ।

Jhansidarshan.in