• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

झांसी मण्डल में नयी कार्य संस्कृति की शुरुआत

By

Jun 28, 2021

झांसी मण्डल में नयी कार्य संस्कृति की शुरुआत

झाँसीः मंडलायुक्त डॉ अजय शंकर पाण्डेय ने मण्डल के तीनों जनपदों में जहां-जहां स्टाफ की कमी है उसकी सूचना संकलित कराये जाने हेतु निर्देश दिये है। उन्होने तीनों जनपदों के जिलाधिकारियों को पत्र प्रेषित कर सूचित किया है कि जो कर्मचारी लम्बे समय से एक ही पटल पर तैनात है उनका पटल परिवर्तन किया जाये । लम्बे समय से कर्मचारियों के एक ही पटल पर बने रहने से शासन की पारदर्शिता प्रभावित होती है और जन सामान्य एवं राजनैतिक व्यक्तियों द्वारा भी शिकायतें की जाती है।
मण्डलायुक्त ने बताया कि अब समीक्षा की एक नयी पद्वति शुरु की जा रही है । सामान्यतः पहले यह होता है था कि सारे विभागों के अधिकारियों को एक साथ बैठक में बुलाया जाता था। अब यह व्यवस्था की गयी है कि बैठक में उन विभागों के अधिकारियों को बुलाया जायेगा, जिन विभागों की प्रगति संतोषजनक नही है अथवा बहुत कम रहती है ।

Jhansidarshan.in

You missed