झांसी मण्डल में नयी कार्य संस्कृति की शुरुआत
झाँसीः मंडलायुक्त डॉ अजय शंकर पाण्डेय ने मण्डल के तीनों जनपदों में जहां-जहां स्टाफ की कमी है उसकी सूचना संकलित कराये जाने हेतु निर्देश दिये है। उन्होने तीनों जनपदों के जिलाधिकारियों को पत्र प्रेषित कर सूचित किया है कि जो कर्मचारी लम्बे समय से एक ही पटल पर तैनात है उनका पटल परिवर्तन किया जाये । लम्बे समय से कर्मचारियों के एक ही पटल पर बने रहने से शासन की पारदर्शिता प्रभावित होती है और जन सामान्य एवं राजनैतिक व्यक्तियों द्वारा भी शिकायतें की जाती है।
मण्डलायुक्त ने बताया कि अब समीक्षा की एक नयी पद्वति शुरु की जा रही है । सामान्यतः पहले यह होता है था कि सारे विभागों के अधिकारियों को एक साथ बैठक में बुलाया जाता था। अब यह व्यवस्था की गयी है कि बैठक में उन विभागों के अधिकारियों को बुलाया जायेगा, जिन विभागों की प्रगति संतोषजनक नही है अथवा बहुत कम रहती है ।