मंडलायुक्त द्वारा जल संस्थान का ऑपरेशन जारी,फर्म अपने बिल वाउचर, शपथ पत्र के साथ तीन दिन में
लंबित देनदारियों को शीघ्र निस्तारण कराने के निर्देश
फर्म अपने बिल वाउचर, शपथ पत्र के साथ तीन दिन में प्रस्तुत करें
झाँसी l मंडलायुक्त डॉ अजय शंकर पाण्डेय ने आमजन की समस्याओं के दृष्टिगत जल संस्थान की व्यवस्थाओं को सुधारने का ऑपरेशन जारी रखते हुए l
विभिन्न फर्मों की देनदारियों के संबंध में जल संस्थान के अधिशासी अभियंता और वित्त प्रबंधक के साथ कमिशनरी में समीक्षा बैठक कर निर्देश दिए कि दिनांक 31 दिसम्बर 2020 तक जिन फर्मो द्वारा कार्य किया गया है अथवा सामग्री की आपूर्ति की गई है परन्तु उसका भुगतान विभाग द्वारा नहीं किया जा सका। ऐसी सभी फर्मों द्वारा किये गये कार्यो के सापेक्ष कार्यादेश, बीजक की छायाप्रति का विवरण अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान कार्यालय को तीन दिन में शपथ पत्र के साथ प्रस्तुत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी दावे वास्तविक और समस्त कार्य सक्षम स्तर से निर्गत कार्यादेशों के साथ उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ।
उन्होंने फर्मो से प्राप्त होने वाले समस्त बीजको का परीक्षण तकनीकि समिति से कराने के निर्देश दिए। परीक्षण मे फर्मो के बीजक या कार्यादेश यदि त्रुटिपूर्ण, भ्रामक अथवा फर्जी पाये जाते है तो ऐसी स्थिति में सम्बन्धित फर्मो के विरूद्व आईपीसी की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी ।
उन्होंने निर्देश दिए कि निर्धारित अवधि के उपरान्त प्राप्त होने वाले बीजको पर कोई विचार नहीं किया जायेगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी स्वयं फर्म की होगी ।
मंडलायुक्त ने यह भी निर्देश दिए कि दिनाँक 01 जनवरी 2021 से इस जून माह तक के सापेक्ष आय व्यय का विवरण उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने जल संस्थान के कर्मियों की देनदारियों का ऑडिट भी कराये जाने के निर्देश दिए।
मंडलायुक्त ने कहा कि हमारी सोच भ्रष्टाचार मुक्त, पारदर्शिता के साथ पध्दति पर आधारित है। यदि किसी स्तर पर कोई गड़बड़ी पकड़ी जाती है तो उसके विरूद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लायी जाएगी।
बैठक में अपर आयुक्त न्यायिक प्रमिल कुमार सिंह, जल संस्थान के अधिशासी अभियंता कुलदीप सिंह, वित्त प्रबंधक एमसी पांडेय उपस्थित रहे ।