• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

रेल समाचार-पौधारोपण कार्यक्रम,60 हजार पौधे लगाने,बबीना के मध्य तीसरी लाइन,कोविड-19 संबंधी सभी निर्देशों,यात्रियों की सुविधा हेतु…

By

Jun 28, 2021

रेल समाचार-पौधारोपण कार्यक्रम,60 हजार पौधे लगाने,बबीना के मध्य तीसरी लाइन,कोविड-19 संबंधी सभी निर्देशों,यात्रियों की सुविधा हेतु

आज दिनांक:28.06.21 को मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर द्वारा रेल अधिकारी आवासीय कालोनी झाँसी में वृहद स्तर पर पौध्यारोपण की शुरुआत की I इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक दिनेश वर्मा, वरिष्ठ मंडल सिग्नल इंजिनीयर अमित गोयल, वरिष्ठ मंडल इंजिनीयर (समन्वय) सत्य प्रकाश मिश्रा, वरिष्ठ मंडल इंजिनीयर (मध्य) भुवनेश सिंह, मंडल अभियंता सुधीर कुमार आदि अधिकारी आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे I मंडल को इस मानसून में 60 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया है I

(2)

बबीना स्टेशन पर तीसरी लाइन से जोड़ने हेतु इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का संस्थापन

झाँसी – बबीना के मध्य तीसरी लाइन का कार्य पूर्ण

आज दिनांक:28.06.21 को मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर के कुशल मार्ग – दर्शन में झाँसी-बीना खंड के अंतर्गत बबीना स्टेशन पर तीसरी लाइन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग के संस्थापन कार्य पूर्ण कर लिया गया । यह तीसरी लाइन के तीसरे स्टेशन की इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग है, यह सिग्नलिंग की अत्याधुनिक प्रणाली है । इस संस्थापन से 86 रूट की उपलब्धता होगी । इसके साथ 31 पाइंट, शंट लाइन के 20 एवं मैं लाइन के 24 सिग्नल को जोड़ा गया है। इसके अतिरिक्त इसको डिफेन्स लाइन से भी जोड़ा गया है I

बबीना स्टेशन पर इस संस्थापन के साथ ही झाँसी बबीना के मध्य तीसरी लाइन का कार्य संपन्न हो गया है I रेल संरक्षा आयुक्त की संस्तुति उपरान्त इस मार्ग को उपयोग हेतु खोला जाएगा, जिससे रेल संचालन को सुगमता व गति मिलेगी I

यह एक एडवांस्ड रिले से युक्त सिग्नल प्रणाली है I जिसमें फायर अलार्म सिस्टम भी उपलब्ध है I यह झांसी–बीना खंड की मेन लाइन को निर्माणाधीन तीसरी लाइन को जोड़ती है । यह पूर्णतः कम्पुटरीकृत प्रणाली है। इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग की कमीशनिंग के दौरान कोविड-19 संबंधी सभी निर्देशों का पालन किया गया।

इस दौरान वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम इंजिनीयर अमित गोयल, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम इंजिनीयर (मेन लाइन) विष्णु गुप्ता, उप मुख्य मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम इंजिनीयर जीतेंद्र कुमार, उप मुख्य इंजीनियर(कंस्ट्रक्शन) आशुतोष चौरसिया आदि उपस्थित रहे।
(3) रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु गाड़ी सं. 01221/01222 छत्रपति शिवाजी महाराज (ट.)-हज़रत निजामुद्दीन राजधानी विशेष गाड़ी की आवृति में वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है अब यह गाड़ी सप्ताह में 04 दिन के स्थान पर प्रतिदिन चलेगी, जिसका विवरण निम्नवत है-

गाड़ी सं. 01221/01222 छत्रपति शिवाजी महाराज (ट.) -हज़रत निजामुद्दीन राजधानी विशेष गाड़ी की आवृति में वृद्धि (सप्ताह में 04 दिन के स्थान पर प्रतिदिन)–

छत्रपति शिवाजी महाराज (ट.) से – 01221, प्रतिदिन, 01.07.21 से प्रभावी (गुरुवार)

हज़रत निजामुद्दीन से – 01222, प्रतिदिन, 02.07.21 से प्रभावी (शुक्रवार)

 

झांसी दर्शन यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें linkl,https://www.youtube.com/channel/UCTKzlYoPHPBKf7z8M494YNw,link, https://www.facebook.com/watch/jhansidarshan2018/फेसबुक पेज झांसी दर्शन को लाइक करें, www.jhansidarshan.in, news portal,मेल jhansidarshan786@gmail.com, sahuarchana1234@gmail.com- mo. मो. नं.whs 8052202032,8299493913,R.रजि. न्यूज़ पेपर, एडिटर, नीरज साहू, झांसी दर्शन, एम.एल. मार्केट बाहर खंडेराव गेट l

Jhansidarshan.in

You missed