*पानी के लिए तड़पता रहा अधेड़ व्यक्ति पानी ना मिलने के कारण हुई मौत*
रिपोर्ट,कृष्ण कुमार
गरौठा झांसी।। जल संस्थान की लापरवाही के चलते कस्बा गरौठा में कई महीनों से खराब पड़े हैंडपंप अब तक नहीं सुधारे गए। जिसकी वजह से एक अधेड़ व्यक्ति ने गंवाई अपनी जान। कस्बा गरौठा के मुहुल्ला जवाहर नगर में रहने वाले लल्लू नापित की पानी ना मिलने के कारण हुई मौत मुहुल्ला पटेल नगर में बस स्टैंड के पास एक ही हैंडपंप है वह भी कई महीनों से खराब पड़ा हुआ है। हैंडपंप खराब होने के कारण कस्बा वासियों एवं राहगीरों को पानी ना मिलने के कारण भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मोहल्ले वासियों द्वारा बताया गया है कि हैंडपंप खराब पड़े होने के कारण एक अधेड़ व्यक्ति पानी के लिए इधर उधर भटकता रहा पानी ना मिलने के कारण हुई अधेड़ व्यक्ति की मौत। वहीं घटना की सूचना राहगीरों द्वारा कोतवाली पुलिस एवं मृतक के परिजनों को दे दी गई है। वहीं दूसरी ओर पानी न मिलने के कारण हुई अधेड़ की मौत से कस्बा वासियों ने जल संस्थान के अधिकारियों से खराब पड़े हैंडपंपों की जल्द से जल्द मरम्मत कराए जाने की मांग की है।