*अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर युवक ने की जीवन लीला समाप्त*
रिपोर्ट, ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
गरौठा झांसी।। कस्बा गरौठा मुहुल्ला महावीर नगर में रहने वाले अध्यापक दयाराम आर्य जो वर्तमान समय में सरकारी विद्यालय में प्रधानाध्यपक के पद पर कार्यरत हैं उनके दो पुत्र थे दिलीप व पुष्पेन्द्र कुमार मृतक पुष्पेन्द्र कुमार उम्र 22 वर्ष जो अपने भाई से छोटा था उसने अज्ञात कारणों के चलते इंदौर (भोपाल) में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। वहीं मृतक पुष्पेन्द्र कुमार अपने बड़े भाई की शादी के कुछ दिन बाद ही घर से भोपाल गया हुआ था वह भोपाल में रहकर सिविल इंजिनियरिंग की तैयारी कर रहा था बताया जा रहा है कि मृतक पुष्पेन्द्र कुमार घर से भोपाल पेपर देने के लिए गया हुआ था। वहीं घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया मृतक पुष्पेन्द्र कुमार बहुत ही सरल स्वभाव वाला व्यक्ति था।