• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

चलो गांव की ओर, क्लब ऑफिसर स्कूल इन कार्यक्रम का आयोजन-=-लायंस क्लब झांसी

By

Jun 27, 2021

चलो गांव की ओर, क्लब ऑफिसर स्कूल इन कार्यक्रम का आयोजन-=-लायंस क्लब झांसी

झांसी। लायन्स क्लब्स इण्टरनेशनल 321बी 2 द्वारा लायन नवीन गुप्ता डिस्ट्रिक गवर्नर की अध्यक्षता में 2 दिवसीय ” पी एस टी ” क्लब आफीसर्स स्कूलिंग कार्यक्रम का आयोजन होटल नटराज सरोवर पोर्टिका मे आयोजित किया गया। कार्यक्रम मे नव निर्वाचित डिस्ट्रिक गवर्नर लायन राजीव बब्बर, वाइस डिस्ट्रिक गवर्नर। लायन अभिनव सिंह एवं वाइस डिस्ट्रिक गवर्नर।। लायन अमिताभ तिवारी को सम्मानित किया गया।
जनपद कानपुर, कन्नोज, झांसी, ललितपुर, राठ, कालपी, रायबरेली, फर्रुखाबाद कायमगंज, हरदोई एवं जालौन के लगभग 35 लायन्स क्लबों के पदाधिकारियों को पास्ट डिस्ट्रिक गवर्नर लायन पंकज श्रीवास्तव, लायन गोपाल तुलस्यान, लायन डी पी सिंह एवं लायन अम्बरीश शरीन ने लायनवाद के सिद्धान्त अधिकार, कर्तव्य की जानकारी उपलव्ध कराते हुये अधिक से अधिक मानव सेवा कार्य एवं स्थाई प्रोजेक्ट कार्य प्रारम्भ करने हेतु प्रेरित किया।
इलैक्ट डिस्ट्रिक गवर्नर लायन राजीव बब्बर द्वारा “लायन्स चलें गॉंव की ओर” को सार्थक करने हेतु ग्रामीण अंचलो मे अधिक से अधिक लायन्स क्लब बनाकर विश्व की सबसे बडी संस्था से जोडने की अपील की। इस महायज्ञ को सफल बनाने हेतु लायन प्रीति नेवालकर को जोन चेयरपर्सन, लायन तरुण गांधी -डिस्ट्रिक केबिनेट सेक्रेट्री, लायन अनिल अरोरा- डिस्ट्रिक केबिनेट ट्रेजरार, लायन अब्दुल खालिद- डिस्ट्रिक केबिनेट पी आर ओ, लायन पूनम मेहता डे- जोन सेक्रेट्री, लायन अमित तिवारी लायन राकेश गुप्ता, लायन फिरोज इकबाल- ज्वाइंट सेक्रेट्री, लायन आनन्द कुमार सक्सेना- डिस्ट्रिक केबिनेट ज्वांइट पी आर ओ, लायन विक्रान्त सेठ डिस्ट्रिक केबिनेट पी आर ओ बुन्देलखण्ड, लायन‌ डी एस अग्रवाल, ला एच एन शर्मा, ला मनोज अरोरा, ला ज्योति गांधी, ला मिनी अरोरा, ला अजय मोदी तथा विभिन्न जनपदो के लायन पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण पदो पर कार्य दायित्व सौपे गये।
डिस्ट्रिक गवर्नर लायन नवीन गुप्ता द्वारा वर्षभर श्रेष्ठ कार्य करने पर उपस्थित गवर्नर्स,पास्ट गवर्नर्स, लायन्स अब्दुल खालिद, अजय मोदी, राकेश गुप्ता, तरूण गांधी, अमित गुप्ता, प्रीति नेवालकर, दीपांशू डे,आनन्द कुमार सक्सेना, फिरोज इकवाल, विक्रान्त सेठ, यासिर खान सहित 75 कर्मठ पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व डिस्ट्रिक गवर्नर लायन प्रदीप अरोरा ने किया ।

Jhansidarshan.in

You missed