कोच एम.एल.आर.कारखाने में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन
कोच एम.एल.आर.कारखाना द्वारा दिनांक 21 जून 2021 को सातवे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। योग दिवस के अवसर पर कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए समस्त कोच एम.एल.आर.कारखाना परिवार ने प्रातः अपने-अपने आवास पर योगाभ्यास किया, तथा कर्मचारियों के उचित मार्गदर्शन एवं जानकारी हेतु वेब कान्फ्रेंस के माध्यम से सेमिनार का आयोजन भी किया गया। सेमिनार का प्रारंभ मुख्य कारखाना प्रबंधक दीपक निगम द्वारा योगा प्रशिक्षक श्याम बुधौलिया जी के स्वागत के साथ किया। इसके उपरांत बुधौलिया जी ने योग की महत्ता का वर्णन करते हुए सकारात्मक सोच एंव जीवन शैली में योग से होने वाले अप्रत्याशित लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी दी, साथ ही उन्होने रोगों से वचाव करने वाले विशेष योगों का भी वर्णन किया।