आज दिनांक 21.06.2021 को झाँसी मंडल में मुख्यालय से प्राप्त दिशानिर्देशों के अनुरूप सातवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये । इस उपलक्ष्य में सर्वप्रथम सीनियर रेलवे इंस्टिट्यूट में योगाभ्यास का आयोजन किया गया I जिसमें मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर सहित विभागाध्यक्षों ने भागीदारी की I योगाभ्यास योगाचार्य श्री किशोरीलाल जी द्वारा कराया गया ।
मंडल के अधिकारीयों व कर्मचारियों से आयूष मंत्रालय – भारत सरकार द्वारा पारित थीम “घर पर योगा – परिवार के साथ योगा” का अनुसरण सुनिश्चित करते हुए अपने–अपने घर से योगा अभ्यास करने हेतु अपील भी की गयी ।
मंडल अधिकारियों में मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर द्वारा अपने रेल निवास से प्रतिभागिता सुनिश्चित की I इसी क्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) अमित सेंगर, अपर मंडल रेल प्रबंधक (ओपी) दिनेश वर्मा, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी राजेश गुप्ता, वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) एस पी मिश्र, क्रीडा अधिकारी/ वरिष्ठ मंडल अभियंता (मध्य) एवं अन्य अधिकारीयों द्वारा भी घर पर रहते हुए सातवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अंतर्गत योगाभ्यास में प्रतिभागिता सुनिश्चित की गई ।
मंडल के विभिन्न स्टेशनों/डिपो पर योगशपथ ली गयी तथा महाप्रबंधक द्वारा प्रेषित सन्देश का प्रसारण भी किया गया I इस दौरान मंडल के झाँसी, ग्वालियर, ललितपुर, मुरैना, जूही इत्यादि स्टेशनों पर भी योग दिवस पर योगाभ्यास का आयोजन किया गया ।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में मडंल कार्यालय, कार्मिक शाखा द्वारा कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । आयोजित प्रतियोगिता में योग दिवस, योग की उपयोगिता एवं दैनिक जीवन में योग के महत्व से संबंधित प्रश्न प्रतिभागियों से पूछे गये । विजेता प्रतिभागियों को उचित पारितोषिक प्रदान किया गया ।
इसके साथ ही कार्यरत महिला कर्मियों हेतु योग दिवस के उपलक्ष्य में जिंगल प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में कार्मिक शाखा द्वारा योग के महत्व को प्रदर्शित करने हेतु एक वैबिनार का अयोजन किया गया । वैबिनार की अध्यक्षता वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी राजेश गुप्ता द्वारा की गई । वैबिनार में मुख्य अतिथि के रूप में योगाचार्य किशोरीलाल जी उपस्थित रहे । मुख्य अतिथि द्वारा जीवन में योग की उपयोगिता, आवश्यकता एवं योगाभ्यास के दौरान ध्यान रखने वाली बारीकियों पर प्रकाश डाला तथा सभी प्रतिभागियों का ज्ञानवर्धन किया । वैबिनार के दौरान मंडल रेल प्रबंधक, अपर मंडल रेल प्रबंधक, विभिन्न अधिकारीगण एवं कर्मचारी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे ।
मंडल के रेल सुरक्षा बल, स्काउट गाईड एवं मान्यता प्राप्त यूनियन इत्यादि संगठनों द्वारा भी योग दिवस में प्रतिभागिता की गई ।