*ओम आनंद महाराज जी ने भूमि पूजन श्री श्री 1008 महामंडलेश्व नगर पंचायत टोडी फतेहपुर में किया यज्ञ व की भागवत कथा*रिपोर्ट :- प्रदीप*
आज टोडी फतेहपुर में भूमि पूजन मैं पहुंचे श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर ओमानंद महाराज जी साथ इंजीनियर विनोद कुमार वर्मा कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष झांसी , प्रबंधक बुंदेलखंड( गंगा जगतगुरु धाम अखाड़ा परिषद हरिद्वार )धर्माचार् जी श्री प्रदीप गोस्वामी जी मथुरा से पंकज महाराज टोडी फतेहपुर, ब्रज के बाल कलाकार मथुरा से उपस्थित हुए। टोड़ी फतेहपुर नगर पंचायत में भ्रमण यात्रा बस स्टैंड से बड़ागंज तक सिद्ध बाबा तक रही और सिद्ध बाबा मंदिर पर भागवत यज्ञ का भूमि पूजन हुआ और भगवान श्री कृष्ण व राधा रानी के द्वारा झांकियों का का कार्यक्रम रहा यहां पर सुरक्षा व्यवस्था में उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान श्री भरत सिंह, पीआरडी सुनील कुमार विश्वकर्मा जी थाना तोड़ी फतेहपुर से समस्त कार्यक्रम में सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए वहां पर उपस्थित रहे। 28 जनवरी से सिद्ध बाबा मंदिर पर यज्ञ पर सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थि रहे । इस यज्ञ के आयोजक श्री गजराज सिंह( यादव गुरुजी) पार्षद नगर पंचायत टोड़ी फतेहपुर क्षेत्रवासी गण संयोजक रहे ।28 जनवरी 2021 को भागवत कथा रुद्रयज्ञ का आयोजन किया जाएगा।यहां सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासी गण उपस्थित रहे।