*धौरपुर में जनसुनवाई केन्द्र में एसडीएम कोंच ने सुनी जन समस्याएं :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*
कोंच तहसील के अंतर्गत ग्राम धौरपुर में जन सुनवाई केंद्र रखा गया। जिसमें मुख्य अतिथि उप जिला अधिकारी अशोक कुमार ने गांववालों की समस्याओं को सुना व गौशाला का निरीक्षण भी किया गया व गौशाला के मामले में कड़े निर्देश भी एसडीएम ने दिए। इस मौके पर थानाध्यक्ष कैलिया महेश कुमार, एसआई सुनील कुमार, बजरंग दल के युवा नेता अमित कुशवाहा, ग्राम प्रधान गिरजा शंकर ,पंचायत मित्र चंद्रभूषण व ग्रामवासी मौजूद रहे।