*19 बर्षीय मानवेन्द्र का शव मिलने से, ग्राम फुलेला में पसरा सन्नाटा :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*
कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम फुलैला निवासी 19 बर्षीय मानवेन्द्र पुत्र हरिसिंह 2 जनवरी को अपने घर से कुम्हररिया राय मध्यप्रदेश रिश्तेदार के यहां गया हुआ था। जहां 3 जनवरी की सुबह वह अपने रिश्तेदारों से बाहर गांव शौचक्रिया के लिए गया था तभी वह अचानक लापता हो गया। जिसकी खोज खबर रिश्तेदारों ने की लेकिन काफी खोजबीन के बाद जब उसका कोई सुराग नही मिला तो रिश्तेदारो ने युवक के परिजनों को इस प्रकरण की सूचना दी। जिस पर परिजन मौके पर पहुँचे तो गांव से 4 सौ मीटर की दूरी पर उसकी मोटरसाइकिल खड़ी मिली लेकिन मानवेन्द्र नही मिला जिसको लेकर परिजनों ने क्षेत्रीय थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसकी काफी खोजबीन के बाद आज बुधवार को मानवेन्द्र का शव ग्राम कुम्हररिया राय जिला दतिया के नहर में तैरता हुआ मिला। शव को देख चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। इस प्रकरण की सूचना पुलिस को दी गयी। जिस पर पुलिस ने शव का पोस्ट मॉर्टम कराकर युवक का शव परिजनों को सौप दिया। इस घटना से पूरे गांव में शोक छाया हुआ है। मृतक युवक बेचारा बहुत ही शांतिप्रिय व हंसमुख स्वभाव का था।