• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

किसान मजदूर एवं नॉजवानो की हितेषी समाजवादी पार्टी बीरेंद्र यादव रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता

किसान मजदूर एवं नॉजवानो की हितेषी समाजवादी पार्टी बीरेंद्र यादव रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता

ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार

झाँसी कस्बा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम फतेहपुर स्टेट में आज से ग्रामीण क्रिकेट ट्यूनमेन्ट का शुभारंभ हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य बीरेन्द्र सिंह यादव बीरू एवं समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष महेश कश्यप द्वारा फिट काटकर मैच का शुभारम्भ किया वही अपने विचार व्यक्त करते हुए बीरू यादव ने बताया कि उनका रिश्ता फतेहपुर स्टेट की भूमि से जन्म का रिश्ता है जीवन मे कर्मक्षेत्र तो बदल सकता जे लेकिन जन्म स्थान नही बदलता बुजुर्गों के प्यार को सर्वोपरि बताते हुए समाजवादी पार्टी को मजदूर किसान एवं युबाओ का हितेषी बताया साथ ही कहा कि ग्रामीण अंचलों में ही प्रतिभाएं छुपी है जिन्हें निखारने की जरूरत है। वही जिलाध्यक्ष द्वारा अपने विचारों को भी व्यक्त किया। उद्घाटन मैच बावई एवं चितगुवा के मध्य खेला गया बाबई ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण किया वही चितगुवा ने बल्ले बाजी करते हुए 16 ओवरों में 245 का लक्ष्य बाबई के समक्ष रखा चितगुवा टीम ने 50 रनों से मैच में जीत हासिल की मेन ऑफ द मैच सपा जिलाध्यक्ष महेश कश्यप द्वारा जितेन्द्र को दिया गया। इस दौरान मुख्य रूप से केके यादव, सलमान पारीक्षा, अनिल सविता चिरगांव, काशी प्रशाद, राजपाल सिंह, ब्रजपाल सिंह, संजय खरे, सत्यपाल सिंह, बिक्रम सिंह, सरन यादव, निक्की यादव, लक्ष्मन पाल, किशुन पाल, धर्मपाल, बीरेंद्र सिंह, पंकज खरे, भूरे, अशोक, सौरभ, आदि ग्रामीण व आयोजक मंडल मौजूद रहा।

Jhansidarshan.in