• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

रंगदारी ना देने पर, सर मैं लोहे की रॉड मारकर किया घायल जेब से रुपए निकालकर दबंग हुए फरार, हवाई फायर कर भागे

रंगदारी ना देने पर, सर मैं लोहे की रॉड मारकर किया घायल जेब से रुपए निकालकर दबंग हुए फरार, हवाई फायर कर भागे

रिपोर्टर – यशपाल सिंह समथर

समथर (झांसी) – समथर कस्बा मैं शराब के लिए पैसा ना देने पर एक युवक के साथ कई लोगों ने मारपीट और लूटपाट कर घायल कर दिया समथर कस्बा के मोहल्ला टूटा गड़ा निवासी बृजकिशोर के द्वारा समथर पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह मछली की दुकान पर बैठा था कि तभी बाल्मीकि मोहल्ला निवासी विक्रम, सोनू, नितिन, अपने दो अज्ञात साथियों के साथ आया और पीड़ित से शराब के लिए ₹150 मांगने लगा जब पीड़ित के द्वारा शराब के लिए रुपए नहीं दिए गए तो दबंगों के द्वारा पीड़ित के साथ गाली गलौज मारपीट और जबरदस्ती जेब से ₹13000 छीन कर निकाल लिए जिसका विरोध पीड़ित ने किया तो नितिन ने पीछे से पीड़ित के सर पर लोहे की रॉड मार दी जिससे पीड़ित बेहोश हो गया जब घटना की सूचना पीड़ित के परिजनों को मिली तो परिजनों को आता देख उक्त दबंग के द्वारा कट्टा से हवाई फायर करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए उक्त घटना की तहरीर पीड़ित के द्वारा पुलिस को दी गई वहीं पुलिस कार्यवाही ना कर रफा-दफा करने में जुट गई अब देखना होगा कि जिला के आईजी सुभाष बघेल के द्वारा कहा गया था कि पुलिस पीड़ित के साथ मित्र जैसा व्यवहार करें वहीं समथर पुलिस के द्वारा फरियादियों के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार कर थाने से भगाने का काम किया जा रहा है अब देखना होगा कि पीड़ित को न्याय मिलता है कि पुलिस के द्वारा मामले को सल्टाकर पीड़ित को दर-दर भटकने के लिए मजबूर किया जा रहा है क्या उच्च अधिकारियों के द्वारा पीड़ित को न्याय दिया जाएगा।

Jhansidarshan.in