*धारा 420 का अभियुक्त धोखाधड़ी चढा पुलिस के हत्थे :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*
नदीगांव पुलिस ने सीमावर्ती मध्यप्रदेश बॉर्डर के पास से धारा 420 में बांछित चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। जिले के पुलिस कप्तान डॉ. यशवीर सिंह व एएसपी डॉ. अवधेश सिंह के निर्देश पर जिले भर में अपराधियों की धरपकड़ को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत सीओ कोंच राहुल पांडे व एसएचओ नदीगांव रूपकृष्ण त्रिपाठी के नेतृत्व में नदीगांव थाने के एसआई दिनेशकुमार गिरि, सिपाही लालसाहब शुक्ला, ओमप्रकाश पाल, महिला सिपाही अनु, सिपाही चालक लेखराजसिंह ने मुखबिर की सूचना पर मध्य प्रदेश बॉर्डर पर राजू उर्फ खच्चू पुत्र शिवचरन निवासी ग्राम बरऊआ थाना रावतपुरा को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया व्यक्ति धारा 406, 420 भादंवि के तहत एफआईआर में बांछित था। जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।