*उत्तर प्रदेश की सफाई कर्मचारी संघ ने रखी कुछ महत्वपूर्ण मांगे*
रिपोर्टर ÷ प्रदीप कुमार
झांसी नगर निगम कार्यालय में आई माननीय छाया देवी जी सदस्य राज्य सफाई कर्मचारी उत्तर प्रदेश लखनऊ से मांग की सफाई कर्मचारियों का टेंडर कंपनियों द्वारा वर्ष 2017 में लिया गया कर्मचारियों की बीएफ के नाम पर कीमत 1200 रू काटे जा रहे हैं परंतु मृतक कर्मचारियों के परिजनों के साथ साथ वर्तमान में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को इसका लाभ नहीं दिया जा रहा है जिससे कि सभी सफाई कर्मचारियों का पैसा अधर में लटका हुआ है मृतक होने पर इसका कोई लाभ भी नही मिलता। नियमित/संविदा कर्मचारियों को गर्म ठंडे वर्दी दिलाई जाए। सफाई कर्मचारियों के स्वास्थ्य बीमा कार्ड बनवाए जाएं। संविदा सफाई कर्मचारियों विशेष एरियर का भुगतान किया जाए । जिसमें मंडल अध्यक्ष लखन उस्ताद, मंडल संयोजक विकास बाल्मीकि, महानगर अध्यक्ष केशव बाल्मीकि, जिला अध्यक्ष धीरज चंडारिया, ऋषि वाल्मीकि, जितेंद्र आदि सफाई कर्मचारी संघ मौजूद रहे।