*गौशाला में व्यवस्थाएँ न होने को लेकर ग्रामीणों ने की एसडीएम से शिकायत :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*
कोंच तहसील के ग्राम पंचायत पचीपुरी के ग्रामीणों ने गौशाला में व्यवस्थाएं न होने को लेकर एसडीएम को पत्र दिया है। उपजिलाधिकारी कोंच अशोक कुमार को पत्र देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत पचीपुरी में पूर्व के वर्ष में गौशाला का निर्माण कराया था। जिसमें वर्तमान में छाया हेतु टीन सैट व चारा की कोई व्यवस्था नहीं है। विगत वर्ष मैं जो बोर किया गया था वह अनदेखी के कारण खराब पड़ा हुआ है। जिससे गौवंश भूख, प्यास व शीत लहर से मौत की दहलीज पर है। ग्रामीणों ने बताया जब इस सम्वन्ध में प्रधान व सचिव को सूचना दी गई तो वह यह कहकर टाल देते हैं कि हमारी निधि में गौशाला के लिए कोई भी धन नहीं आया है तथा इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया। ग्रामीणों ने एसडीएम से मौका मुअयना कर उचित कार्यवाही व गौवंश की रक्षा करने की मांग की। प्रार्थनापत्र पर हस्ताक्षर करने वालों में गौरीशंकर पटेल, सुरेशचन्द्र गुप्ता, सुरेंद्र कुमार मिश्रा, श्याम करन अहिरवार, मानसिंह, मूलचन्द्र, ग्याप्रसाद, अरविंद दुबे, मुकेश कुमार, बुद्घ सिंह, अमान सिंह, कीरत सिंह, अबध किशोर, अबधेश पटेल, मुबारिक खान, शंकर सिंह, कौशल किशोर, लखन आदि प्रमुख है।