मुक्तिधाम मार्ग की हालत जर्जर गड्ढे युक्त सड़क से निकलने को मजबूर है नगरवासी रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता
ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
झाँसी कस्बा पूँछ के मण्डी तिराहे से मुक्तिधाम, पशु चिकित्सा केंद्र, एवं नेशनल हाईवे के लिए जाने बाले मुख्य मार्ग में काफी गहरे गद्दों में तब्दील हो गया है जिससे आम जन के साथ वहा से निकलने बाले राहगीरो को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ता है बताते चले कि तकरीबन 4 वर्षो से उक्त रोड की मरम्मत के लिए केई बार लोगो द्वारा समाचार पत्रों के माध्यम से शासन को अवगत भी कराया गया लेकिन जिम्मेबार अधिकारियों की नजर उक्त समस्या की तरफ एक बार भी नही पड़ी रोड के दौनो साइड काफी दूर तक कोई नाली न होने के कारण घरों से निकला गन्दा कीचड़ युक्त पानी का रोड पर जमाओ हो जाता है जिसके कारण स्थानीय निवासियों को मंदिर आदि स्थानों पर जाने में समस्या से दोचार होना पड़ता है लोगो ने अबिलम्ब उक्त समस्या के सुधार की साशन से मांग की है।