*तीन के खिलाफ हुई शांतिभंग की कार्यवाही :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*
कोंच कोतवाली पुलिस ने आपस में लड़ झगड़ रहे तीन लोगों के खिलाफ शांतिभंग की कार्यवाही की है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोंच कोतवाली के आराजी लैन निवासी तौहीद पुत्र अन्नू खन्ना, इरफान पुत्र अन्नू खन्ना, जुबैद पुत्र इकबाल निवासीगण मुहल्ला आराजी लैन कस्बा थाना कोंच बिना किसी कारण के लड़ झगड़ रहे थे और मारपीट तक भी कर रहे थे। जिसको लेकर पुलिस ने तीनों के खिलाफ 151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही कर दी है।