सड़क हादसे में एक वियक्ति की दर्दनाक मौत
कोंच-ग्वालियर से आ रहे ग्राम नरी के एक व्यक्ति की सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत। अपनी मोटरसाइकिल से जा रहा रहा था ग्राम नरी तभी दाढ़ी गांव के पास हुआ हादसा।जी. बी. हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने किया मृत घोषित। मौके पर पहुंचे सुरही चौकी प्रभारी मदनपाल ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही में जुटे । मृतक के परिजन भी सूचना मिलने पर मौके/अस्पताल पर पहुंचे। मृतक का नाम दिनेश बरार पुत्र भगीरथ बरार निवासी नरी बताया गया है।