बसोब बाईपास का मिलेगा कई गांवों के लोगों को लाभ-गौरीशंकर-=रिपोर्ट-आर. के.द्विवेदी
कोंच तहसील के ग्राम बसोब से बनने वाले बाईपास का लाभ कई गांवों के ग्रामीणों के साथ साथ कोंच नगरवासियों को भी मिलेगा। यह बात उरई विधायक गौरीशंकर वर्मा ने बसोब में बनने वाले बाईपास के निरीक्षण के दौरान कही। उन्होंने कहा कि उस बाईपास का लाभ बिरगुवा, चांदनी, बसोब आदि ग्रामों के साथ साथ कोंच की जनता को भी मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस बाईपास में दो लोगों की जमीन पड़ रही है उनसे भी बात की जा रही है कि वह यदि अपनी थोड़ी सी जमीन देने के लिए राजी हो जाएं तो यह एक बहुत बड़ा कार्य सम्पन्न हो जाएगा। इस दौरान जेई सुनील कुमार भी मौजूद रहे। जिन्होंने बताया कि इस कार्य को कराने में लगभग 2 करोड़ रुपये की लागत आएगी।