कोहरे की बजह से हुआ सड़क हादसा ,बाल -बाल बचा बड़ा हादसा-=रिपोर्टर – रविकांत द्विवेदी
जालौन औरैया हाईवे के कुठौंद थाना अंतर्गत दोन बिचौली पुलिया के पास का है जहां पर औरैया की ओर से आ रही फोर व्हीलर ने सड़क किनारे निकल रहे ट्रैक्टर में टक्कर मार दी जिससे फोर व्हीलर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और ट्रैक्टर की ट्रॉली में जा घुसी। बताया जा रहा है कि सुबह-सुबह औरैया की ओर से आ रही फोर व्हीलर जो कि पटेल नगर उरई की बताई जा रही है मदारीपुर से क्रॉस होके आगे बढ़ी तभी खेत से निकल कर आ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली में उसकी टक्कर हो गई जिससे फोर व्हीलर क्षतिग्रस्त हो गई है गनीमत यह रही कि कोई भी घायल नहीं हुआ है क्योंकि फोर व्हीलर के दोनों एअर बैग बाहर निकल आए जिससे फोर व्हीलर में सवार सभी लोग सुरक्षित रहे कोहरा ज्यादा होने की वजह से यह हादसा हुआ। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे हदरुख चौकी प्रभारी गोकुल सिंह ने बताया कि ट्रेक्टर चालक मौके से फरार हो गया।