महबूबा मुफ्ती वापस जाओ- वापस जाओ की गूंज-=राष्ट्रीय सदभावना मंच
झाँसी l आज दिनांक 22 दिसंबर 2020 को राष्ट्रीय सदभावना मंच के माध्यम से देवऋषि इंद्रेश जी द्वारा सभी लोगों को भारत के संविधान की अहमियत को समझाया।
देश की प्रत्येक संपत्ति की रक्षा करनी चाहिए हमैं अपने देश पर गर्व होना चाहिए पर जोर देते हुए बताया कि जो भी लोग भारत माता की जय या वंदे मातरम् नहीं बोल सकते उनको देश में रहने का कोई अधिकार नहीं है। महबूबा मुफ्ती वापस जाओ- वापस जाओ की गूंज पूरी मीटिंग में दिखाई दी साथ में फारूक अब्दुल्ला को चाइना भेजने की भी मांग की गई और सभी ने पूर्ण समर्थन के साथ देश विरोधी ताकतों को देश से निकालने पर जोर दिया।
इस कार्यक्रम की रूपरेखा साध्वी कल्पना दीदी ने रखी और सभी को जाति धर्म और मजहब को छोड़कर भाईचारे से रहने के लिए सद्भावना मंच से जुड़ने की अपील की और सभी को देश के प्रति अपना स्वाभिमान की लड़ाई लड़नी चाहिए के लिए प्रेरित किया ।
साथ ही जूम मीटिंग पर उपस्थित सभी लोगों ने देश के लिऐ नारे लगाए।
गिलगित बाल्टिस्तान खाली करो, खाली करो।
अखंड भारत मेरा था, है और रहेगा।
कैलाश मानसरोवर भारत का है और रहेगा।
पीओके खाली करो खाली करो।
इस कार्यक्रम की होस्टिंग स्किल्ड इंडिया सोसाइटी के डायरेक्टर नीरज सिंह के द्वारा की गई।