• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*सुविधा शुल्क न देनेे पर गायब कर दिए आवास सूची से नाम* *कोंच ब्लॉक के ग्राम विरगुवां खुर्द की महिलाओं ने एसडीएम से की शिकायत*_

*सुविधा शुल्क न देनेे पर गायब कर दिए आवास सूची से नाम*

*कोंच ब्लॉक के ग्राम विरगुवां खुर्द की महिलाओं ने एसडीएम से की शिकायत*_

 

*कोंच* कोंच ब्लॉक के ग्राम विरगुवां खुर्द की कमोवेश दर्जन भर से ज्यादा महिलाओं नेे ग्राम प्रधान पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि सुविधा शुल्क नहीं देनेे के चलते आवास सूची से उनके नाम गायब कर दिए गए। मंगलवार को एसडीएम अशोक कुमार को शिकायती पत्र देकर महिलाओं नेे कहा कि वह निहायत ही गरीब हैं औैर आवासों की पात्रता सूची में उनके नाम थे लेेकिन प्रधान द्वारा मांगे गए सुविधा शुल्क को देेनेे में वह असमर्थ रहीं जिसके चलतेे उनके नाम सूची सेे उड़ा दिए गए।
सावित्री, चंदा, विनीता, किरन, कल्लनदेवी, नेहा, आशा, सुकुमारी, रती, सगुन, रामवती, रश्मि, कौशल्या, कलावती आदि दर्जन भर से ज्यादा महिलाओं ने मंगलवार को तहसील में एसडीएम अशोक कुमार से मिल कर उन्हें एक शिकायती पत्र दिया जिसमें उन्होंनेे कहा कि उन्होंनेे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन किया था। प्रधान और सचिव द्वारा जो पात्रता सूची तैयार की गई थी उसमें उन लोगों के नाम भी थे लेकिन ग्राम प्रधान ने प्रत्येक आवास के एवज में बीस हजार रुपए की मांग की जिसे उन महिलाओं नेे यह कहते हुए कि वे गरीब मजदूर हैं और कहां से उनकी मांग पूरी कर सकती हैं, देनेे सेे इंकार कर दिया। जिन लोगों ने सुविधा शुल्क दिया है उनके नाम आवास सूची में जोड़ दिए गए हैं औैर उन्हें पहली किश्त भी मिल चुकी है। महिलाओं ने एसडीएम से पूरे प्रकरण की जांच करा कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने और उनके नाम पात्रता सूची में जोड़े जाने की गुहार लगाई है। एसडीएम ने जांच कराने का भरोसा दिया है।

रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन, यूपी

Jhansidarshan.in