*बैलगाड़ी यात्रा से क्षेत्रीय विधायक जवाहरलाल राजपूत ने किया किसानों को*
रिपोर्ट,ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
गरौठा झांसी।। कस्बा में भारतीय जनता पार्टी के गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत ने केन्द्र सरकार द्वारा जारी किसान बिल को लेकर किसानों को जागरूक करने के लिए कस्बा की बजरंग धर्मशाला से बैलगाड़ी यात्रा निकाली गयी। बैलगाड़ी पर बैठकर क्षेत्रीय विधायक जवाहर लाल राजपूत तहसील गरौठा अंतर्गत ग्राम शीला, वीरपुरा, सैगुवां, सिया, ककरबई सहित आदि ग्रामों में पहुंचे क्षेत्रीय ग्रामों में पहुंचकर उन्होंने किसानों को केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए किसान बिल को किसानों के हित में एवं किसानों के लिए लाभकारी बताया उन्होंने कहा कि नए किसान बिल से किसानों को नुकसान नहीं होगा बल्कि इससे किसानों को फायदा होगा। विपक्षी पार्टियां उसे गलत ढंग से बता रही हैं। इस बिल से किसानों को नहीं बल्कि दलालों को नुकसान होगा। केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए बिल को लेकर किसान बिल्कुल भी चिंतित ना हो यह बिल किसानों के हित में लिया गया केंद्र सरकार का एक बड़ा फैसला है। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष गोविंद नारायण गुप्ता पूर्व नगर अध्यक्ष मेहरबान सिंह बुंदेला गुड्डू पाठक मयंक गुप्ता सेक्टर प्रभारी हरप्रसाद पटेल मनोज सैगर वीर सिंह नितिन मिश्रा सहित भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।