• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

लोगो को दी गई घरौनी तहसीलदार एवं खण्ड विकास अधिकारी रहे शामिल रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेंद्र सविता

लोगो को दी गई घरौनी तहसीलदार एवं खण्ड विकास अधिकारी रहे शामिल रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेंद्र सविता

ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार

झाँसी कस्वा पूँछ समीपस्थ ग्राम सिकंदरा में आज प्रथमिक विद्यालय में ग्राम सिकनदरा एवं मबूसा के लोगो को तहसीलदार मोंठ डॉ लालकृष्ण, एवं खंडविकास अधिकारी मोंठ अतुल कुमार द्वारा घरौनी प्रदान की गई। ज्ञात है कि कुछ माह पूर्व पायलेट उपक्रम के अन्तर्गत मोंठ तहसील के सिकनदरा मबूसा, चितगुवा, धौरका, आदि ग्रामो का ड्रोन सर्वे कर ग्राम में बने मकानों के नक्शा लिया गया था जिसके अन्तर्गत आज उक्त ग्राम के निवासियों को घरौनी प्रदान की गई। घरौनी कार्यकर्म के मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक जवाहर लाल थे लेकिन किसी कारण के चलते न आ पाने की स्थिति में ग्राम प्रधान सिकन्दरा एवं खंडविकास अधिकारी, व तहसीलदार द्वारा घरौनी प्रदान की गई।

Jhansidarshan.in