*आधा दर्जन लोगों ने घर मे घुस कर की मार पीट मामला दर्ज रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता*
ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
पूछ झांसी 3 अक्टूबर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अमरौख में एक व्यक्ति के घर में घुसकर कुछ लोगों द्वारा बादी बा उसके भाई की मारपीट कर दी पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीकृत कर जांच प्रारंभ कर दी थाना क्षेत्र क ग्राम अमरौख निवासी इकबाल पुत्र नूर मोहम्मद ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया की शुक्रवार को शाम 7:30 करीब ग्राम के ही 6 लोगों ने लाठी-डंडों से लैस होकर प्रार्थी के दरवाजे पर गाली गलौज कर वादी व उसके भाई नवाब के मकान के अंदर घुसकर आरोपियों ने सामान की तोड़फोड़ व जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया गया पुलिस ने ग्राम के ही लाखन सिंह ,नितेश ,विवेक ,पुत्र गण अजमेर ,अजमेर पुत्र कपूरे, भरत पुत्र अर्जुन ,शिवम पुत्र हरनारायण सभी निवासी अमरौख के खिलाफ पुलिस ने धारा 147 ,452 ,323 ,504, 506, 427 के तहत मामला पंजीकृत कर जांच प्रारंभ कर दी