*किसानों को छलने का काम कर रही है भाजपा सरकार – अखिलेश कटियार :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*
कोंच-उत्तर प्रदेश में किसानों को छलने का काम किया जा रहा है। भाजपा सरकार किसानों को खत्म करके पूंजीपतियों को बढावा देने का काम कर रही है।यह बात समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अखिलेश कटियार ने मथुरा प्रसाद महाविधालय में कही। उन्होनें कहा कि किसानों की जमीन बचाने के लिये समाजवादी पार्टी संघर्ष कर रही है। उन्होनें कहा कि किसानों के हितों को नष्ट करने वाला काला कानून भाजपा सरकार कर रही है। उन्होनें हाथरस की घटना की निन्दा करते हुये कहा कि हिन्दू संस्कृति में रात के समय दाह संस्कार नहीं किया जाता है लेकिन बिना परिवार वालों की परमीशन के आधी रात में यह सब किया जाना निन्दनीय है। उन्होनें कहा क प्रदेश में हालात बहुत ही खराब हैं। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष माधौगढ प्रतिपाल सिंह गुर्जर, नगर अध्यक्ष छोटू टाईगर, राजेन्द्र िसंह निरंजन राजूचमरसेना, मनोज इकडया, शिवम यादव, गौरव गुर्जर, हाजी रहम इलाही, सौबी मंसूरी, अमन पिपरैया, भरत पाल, इस्लाम बाबा, रिहान सिददीकी, गुन्फरानआजम जिला सचिव यूथ, इमरान, नसीम निहारिया आदि मौजूद रहे।