*शासन की गाइड लाइन नव रात्रि व चेहुल्लम में नही होगा कोई कार्यक्रम पीस कमेटी में दिए प्रभारी निरीक्षक ने निर्देश रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता*
ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
झाँसी के कस्वा पूँछ थाना परिसर में हाईकोर्ट एवं शासन के सख्त निर्देशो के अनुपालन में आज आगामी त्यौहार नवरात्र एवं चेहुल्लम के सम्बन्ध में पीस कमेटी की बैठक बुलाई गई। जिसमे प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने पूँछ थाना क्षेत्र के सभी ग्रामो एवं पंचायतों के सम्भ्रांत नागरिकों एवं नव दुर्गा जागरण कमेटियों से जुड़े लोगों सहित चेहुल्लम त्यौहार पर सभी प्रकार के कार्यक्रम पूर्णतया प्रतिबंधित रहेंगे साथ ही बताया कि कुछ लोग छोटी छोटी प्रतिमाओं को घर पर रख लेते है जिसके बाद छुपा कर विसर्जन के लिए ले जाते है। ऐसा करते पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी किसी भी मंदिर पर भीड़ एकत्रित न हो जिसको जो भी पूजन इत्यादि करना हो तो अपने घरों में ही करे इस दौरान रामराजा प्रधान सिकनदरा, रामकुमार यादव पूँछ, बीरेंद्र सिंह यादव अमरौख, आदि ग्राम प्रधानों के अलाबा रामकुमार गोस्वामी, शीलू तिवारी ढेरी, कोमल सिंह पनारी, मुलायम सेसा, रामसिंह मडोरा, के के ढेरा, गुड्डन फतेहपुर, शैलेन्द्र रविन्द्र सेरसा, रामकुमार, नरेन्द्र कुमार, आदि क्षेत्रीय ग्रामीण मौजूद रहे।