• Mon. Jul 14th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा 02 अक्टूबर को मनाया गया “कायस्थ एकता दिवस” के रूप में*

*अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा 02 अक्टूबर को मनाया गया “कायस्थ एकता दिवस” के रूप में*

रिपोर्ट, ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार

*गरौठा*:- आज गरौठा की नगर इकाई के अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के पदाधिकारियों द्वारा भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री कायस्थ शिरोमणि स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी की 116 वी जयंती के अवसर पर *”कायस्थ एकता दिवस”* के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के आसपास गुरसरांय, मऊरानीपुर, गरौठा, हरपालपुर, झाँसी से समस्त कायस्थ बन्धुओं में सहभागिता की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री सतेंद्र खरे एवं अखिल भारतीय कायस्थ महासभा छतरपुर के जिलाध्यक्ष श्री अनुराग खरे जी एवं विशिष्ट अतिथि श्री प्रवीण कुमार खरे जी ( प्रदेश सचिव ) एवं मेढकी से ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार खरे जी उपस्थित रहे। एवम आकाशवाणी छतरपुर के कलाकार एवम प्रांतीय स्तर के बासुरी वादक श्री अनिल प्रकाश खरे जी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन श्री रामपाल खरे जी ने किया। एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राम बिहारी सक्सेना जी ( एडवोकेट) एवं विनोद खरे (वार संघ अध्यक्ष गरौठा) ने की।
इस अवसर पर उपस्थित समस्त अतिथियो ने आयोजकगण श्री आशीष खरे (नगर अध्यक्ष), सौरभ सक्सेना (नगर उपाध्यक्ष), अंकित खरे ( महामंत्री) एवम विकास खरे जी (एवनी) का उत्साह वर्धन करते हुए इस अनूठे प्रयास की सराहना की। एवम समस्त अतिथियों ने महात्मा गांधी जी एवम लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्री शास्त्री जी के प्रेरक प्रसंगों पर प्रकाश डालते हुए महापुरुषो के आदर्शों व उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प किया।
इस अवसर पर श्री अखिलेश खरे, सदन खरे,कैलाश नारायण सक्सेना, ओम प्रकाश सक्सेना, शिवम खरे, राजेन्द्र खरे, शालू खरे, मोहन खरे, विष्णु बहादुर खरे, रमाकांत खरे, हेमंत राज श्रीवास्तव, हृदेश श्रीवास्तव, हरिशंकर खरे, गोविन्द खरे, शिवम खरे, कुलदीप खरे आदि कायस्थ जन उपस्थित रहे।

Jhansidarshan.in

You missed