आनन-फानन में परिजनों ने पुलिस को दी सूचना। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। संबंधित मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के जालौन नगर क्षेत्र में स्थित मुहल्ला दबगरान निवासी धर्मेन्द्र कुमार लाक्षाकार ने अज्ञात कारणों के चलते घर में ही फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है। फांसी लगाकर जान देने की सूचना पर कस्बा चौकी प्रभारी संजीव कुमार दीक्षित हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतार कर पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।