• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

मनीषा के हत्यारों को फांसी दिलाने की AIMIM ने कि मांग।

मनीषा के हत्यारों को फांसी दिलाने की AIMIM ने कि मांग।

रिपोर्ट,प्रदीप कुमार झॉसी

झाँसी : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) दिनांक : गुरुवार, 01 अक्टूबर 2020 को बुन्देलखण्ड प्रभारी आतिफ मुबीन खान उर्फ राका भाई के आदेश अनुसार आज इलाइट चौराहा पर Aimim जिलाध्यक्ष सैय्यद अतहर अली के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकला और बहन मनीषा के हत्यारों को जल्द से जल्द फांसी दी जाए और प्रदेश में प्रदेश सरकार जल्द से जल्द महिलाओं के लिए नया कानून लागू करें। और भविष्य ऐसा कभी किसी भी महिला के साथ ना हो। इसी दौरान जिला कोषाध्यक्ष डॉ हमीद, जिला कार्यकारिणी सदस्य राशिद खान, वरिष्ठ नेता कामरान सिद्दीकी, झाँसी विधानसभा सचिव इरफान खान, झाँसी-महानगर अध्यक्ष मोहम्मद आज़ाद खाँन, महानगर मुख्य उपाध्यक्ष शादाब खान, महानगर महासचिव मोहम्मद काशिफ, महानगर मीडिया प्रभारी मोहम्मद अख्तर खाँन, बूथ अध्यक्ष मुबीन खान, वार्ड अध्यक्ष पीयूष कुमार, वार्ड अध्यक्ष अमन शेख, वार्ड अध्यक्ष सैय्यद बिलाल, वार्ड अध्यक्ष मोहम्मद सिद्दीकी, समीर खाँन आदि मौजूद रहे।
जय भीम, जय मीम, जय भारत, जय संविधान

Jhansidarshan.in