कोतवाली पुलिस द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च:रिपोर्ट,कृष्ण कुमार
गरौठा झांसी।। अपराधियों एवं खुराफाती तत्वों पर लगाम लगाने हेतु एवं कोविड-19 के नियमों का पालन कराने हेतु आज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सभाजीत मिश्रा के नेतृत्व में आज कोतवाली पुलिस ने सांयकालीन पैदल गस्त किया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सभाजीत मिश्रा ने बताया की पुलिस का पैदल फ्लैग मार्च कर लोगों को विश्वास दिलाया कि पुलिस अमन पसंद और शांति प्रिय लोगों के साथ है। अपराधी एवं खुराफाती तत्व सक्रिय ना हो सकें ऐसे लोगों में दहशत पैदा करने के लिए पुलिस का पैदल फ्लैग मार्च लगातार जारी है। जिससे अपराधों पर नियंत्रण होगा शांति व्यवस्था बनी रहेगी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सभाजीत मिश्रा ने जबसे कोतवाली का चार्ज संभाला है पुलिस काफी सक्रिय दिखाई दे रही है अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। वहीं कोतवाली पुलिस द्वारा बिना मास्क के घूम रहे लोगों को रोककर मास्क लगाने के लिए सख्त हिदायत भी दी जा रही है और उन्हें कोविड-19 के नियमों का पालन करने के लिए कहा जा रहा है। इस मौके पर एसआई रामेंद्र सिंह एसआई सत्यदेव सिंह एसआई सोनपाल सिंह एसआई राजेश सिंह यादव सहित कोतवाली पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।