*इलाहाबाद बैंक मण्डी शाखा के कर्मचारियों पर लगाया गया अभद्र व्यवहार करने का आरोप, एसडीएम से शिकायत :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*
कोंच-इलाहाबाद बैंक मण्डी शाखा के कर्मचारियों द्वारा ग्राहक के साथ अभद्रता करने का मामला सामने आया हैं। बैंक के इस कृत्य की शिकायत उपजिलाधिकारी से पीडित ने की है। उपजिलाधिकारी कोंच अशोक कुमार से इलाहाबाद इण्डियन बैंक के कर्मचारियों की शिकायत करते हुये ग्राम पचीपुरा कलां निवासी संजीव कुमार ने बताया कि वह अपनी चैक के भुगतान के लिए 3 दिन से बैंक के चक्कर काट रहा है।आज जब वह अपनी चैक के भुगतान के लिये बैंक के अन्दर जाने लगा तो गार्ड ने झिडककर अन्दर जाने से रोका तो उसने कहा कि वह तीन दिन से लगातार आ रहा है लेकिन गार्ड ने कैशियर से कहा कि यह नहीं मान रहे हैं कि जब तुम बाहर नहीं जाओगे तब तक किसी का भुगतान नहीं होगा और काउन्टर बन्द कर दिया। पीडित ने बताया की पूरी घटना सीसी टीबी कैमरे में कैद है। पीडित ने एसडीएम से कैशियर व गार्ड के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मॉग की है।