भाजपा सरकार में सुरक्षा, स्वास्थ्य और शिक्षा तक नहीं मिल पा रही – अभिषेक मिश्रा
कोंच :-भाजपा सरकार कई मोर्चों पर फैल नजर आ रही है। यहां तक कि सुरक्षा, स्वास्थ्य और शिक्षा भी लोगों को नहीं मिल पा रही है। यह बात कोंच में सपा नेता हरिश्चन्द्र तिवारी के आवास पर पूर्व कैबिनेट मंत्री अभिषेक मिश्रा ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कही। पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार कई ऐसे कानून लोगों पर थोप रही है जिससे प्रदेश की जनता का भला होने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि पूंजीपतियों के हांथों में किसान को गिरवी रखने का काम भाजपा कर रही है। भाजपा सरकार किसानों को उस हालात में लाकर खड़ी करना चाहती है जिस प्रकार अंग्रेजों के जमाने में किसानों की हालत थी। किसान अंग्रजों के गुलाम थे और वहीं हालात भाजपा फिर लाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार कई मोर्चों पर फैल हो चुकी है। शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा की ओर जरा भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभी कुछ समय पहले यह नियम बनाने की तैयारी थी कि सरकारी सर्विस में सबसे पहले पांच साल संविदा पर काम करना होगा फिर कई मानकों पर खरा उतरने के बाद पांच साल बाद उसे सरकारी सर्विस दी जाएगी।जिसको लेकर हमारे नेता जी अखिलेश यादव व कार्यकर्ताओं ने विरोध किया। जिसका परिणाम यह हुआ कि सरकार बैकफुट पर आई तब कहीं यह निर्णय वापिस लिया। उन्होंने कहा कि सरकार अगर इस तरह का बिल पारित करने की कोशिश करेगी तो सपा सड़कों पर उतरेगी और अगर सपा की सरकार बनी और इस तरह का बिल अगर पास हो गया तो पहली ही कैबिनेट की मीटिंग में इस बिल को खत्म करने का काम समाजवादी पार्टी करेगी। इसके पूर्व पूर्व कैविनेट मंत्री अभिषेक मिश्रा का सपा नेता हरिश्चंद्र तिवारी ने माल्यार्पण कर स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया। वहीं कैविनेट मंत्री अभिषेक मिश्रा ने भगवान परशुराम के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। इस मौके पर पूर्व मंत्री दयाशंकर वर्मा, प्रदीप तिवारी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लोहिया वाहिनी, हरिश्चंद्र तिवारी, प्रदीप दीक्षित, सभासद अमित यादव, संजीव तिवारी एड., शिवांग दुबे, दीपक तिवारी, अंशुल शुक्ला, इन्द्रेश तिवारी, गणेशदत्त, इन्द्रेश तिवारी आदि सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।