• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

उत्तर प्रदेश निर्णय के दोराहे पर खड़ा है डॉ अभिषेक मिश्रा पूर्व कैविनेट मंत्री सपा रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता

उत्तर प्रदेश निर्णय के दोराहे पर खड़ा है डॉ अभिषेक मिश्रा पूर्व कैविनेट मंत्री सपा रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता

ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार

झाँसी के कस्वा पूँछ में आज समाज वादी पार्टी के कार्यकर्ताओ द्वारा झाँसी से लखनऊ जाते समय समाज बादी पार्टी के पूर्व कैबनेट मन्त्री राष्ट्रीय प्रवक्ता समाज वादी पार्टी अभिषेक मिश्रा एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लोहिया वाहनी प्रदीप तिवारी का गर्म जोशी से स्वागत किया गया जिसमें पूर्व कैबिनेट मंत्री ने बताया कि प्रदेश इस समय दोराहे पर खड़ा है। एक इतना बड़ा निर्णय का क्षण आने बाला है जोकि आने बाली तारीख में नया इतिहास लिखेगा भविष्य में सत्ता का धन सरकार का पैसा रोड बिजली पर खर्च होगा। कुछ लोग है जो धर्म जाती के नाम पर बांट रखा है समाज मे जाती धर्म का पोपोबंडा फैलाते है और सत्ता को हासिल करना चाहते है इस दौरान अजयपाल यादव, जितेन्द्र यादव, मोहन दादी, हेमन्त यादव, पप्पू कंदेले, अंशुल सोनी, जितेन्द्र सौलंकी, राहुल यादव, शीलू गुप्ता, प्रकाश आचार्य, रामानुग्रह पटेल, ओमकार, शैलेन्द्र अग्रवाल, विक्की, मयंक गुप्ता, कल्लू, सुमित, कवीन्द्र आदि उपस्थित रहे।

Jhansidarshan.in