*जिलाधिकारी डॉ मन्नान अख्तर एवं पालिकाध्यक्ष डॉ सरिता ने एक बार पुनः मानवता की मिसाल पेश की :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*
नाथूराम निवासी ग्राम चितौरा तहसील माधोगढ़ आज जिलाधिकारी के जनता दर्शन में आये थे ।
जो की बहुत गरीब और परेशान दिख रहे थे उन्होंने अपनी पूरी बात जिलाधिकारी को बताई उन्होंने बताया कि मेरी बेटी सोनम है जो आंखों से देख नहीं पाती है और इलाज के लिये मेरे पास रुपये नहीं है क्या करे हम साहब ?
नाथूराम जी काफी परेशान दिख रहे थे माधोगढ़ से 50 किलोमीटर से चलकर जिलाधिकारी से मिलने आए।
उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि साहब आपसे बहुत आशा है हमे।
जिलाधिकारी भी उनकी पीड़ा बड़ी गंभीरता से सुन रहे थे और मन ही मन में यह सोच रहे थे कि इनकी मदद कैसे कराई जाए।
नेक सोच के साथ जिलाधिकारी हमेशा लोगों की मदद करते आए हैं तो लोगों का जुड़ाव भी उनसे उसी प्रकार है ।
लिहाजा उसी समय पर सरिता अग्रवाल चेयरमैन नगरपालिका कोंच जिलाधिकारी से मिलने पहुंची।
जिलाधिकारी जालौन डॉ अख्तर ने सरिता अग्रवाल से मुलाकात की और उनकी जो समस्याएं थी उनको सुना इसके बाद जिलाधिकारी ने सरिता अग्रवाल से कहा यह नाथूराम जी है यह काफी परेशान है यह अपनी बच्ची का इलाज कराना चाहते हैं इनकी बिटियां की आंखों में रोशनी नहीँ है आप इनकी मदद करे।
लिहाजा अब सरिता अग्रवाल की बारी थी चेयरमैन कोंच सरिता अग्रवाल ने उस बिटिया के लिए जिला अधिकारी के कहने पर ₹35000 की नगद धनराशि उस बच्ची को उपलब्ध कराई ।
जिलाधिकारी जालौन डॉक्टर मन्नान अख्तर ने कहा कि हम सब लोग एक समाज में रहते हैं समाज की मदद करना हमारा नैतिक कर्तव्य है।
डॉ मन्नान अख्तर ने नाथूराम को आश्वासन भी दिया कि आगे अगर कोई भी परेशानी उनको समझ मे आती है तोह आप तत्काल मेरे नंबर पर सूचना देने की कृपा करें में आप की मदद करने की पूरी कोशिश करूंगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अपर जिलाधिकारी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।