• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*आंखों के इलाज के लिए पालिकाध्यक्ष ने दिए 35 हजार :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*

*आंखों के इलाज के लिए पालिकाध्यक्ष ने दिए 35 हजार :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*

कोंच-नगर पालिका कोंच की अध्यक्ष डॉ. सरिता अग्रवाल ने एक बच्ची को उसके आंखों के इलाज के लिए 35 हजार रुपये नगद दिए। इस दौरान जिलाधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर, अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह भी मौजूद रहे।
प्राप्त जानकारी अनुसार
ग्राम चितौरा तहसील माधौगढ़ निवासी नाथूराम जालौन के जिलाधिकारी के पास आया और उन्होने बताया कि उसकी बेटी सोनम की आंखें विकलांग है एवं वह बहुत गरीब व्यक्ति है। वह अपनी बेटी का इलाज कराने में सक्षम नहीं हूँ। इस पर जिलाधिकारी ने मद्द का भरोसा दिया कि उनकी बेटी के इलाज हेतु उनकी सहायता अवश्य करेगें। उसी समय नगर पालिका कोंच की चैयरमेन श्रीमती सरिता अग्रवाल जिलाधिकारी महोदय से मिलने पहुँची। जिस पर जिलाधिकारी महोदय ने पालिकाध्यक्ष कोंच से इस लड़की के इलाज हेतु सहायता करने का कहा। जिस पर जिलाधिकारी की प्रेरणा से नगर पालिका कोंच की अध्यक्ष श्रीमती सरिता अग्रवाल ने बिना देरी किये उस बच्ची की मद्द के लिए तैयार हो गयी और उन्होने 35000/रू0 नगद धनराशि उस बच्ची को उपलब्ध करायी। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह भी मौजूद रहे।

Jhansidarshan.in