• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

किसान बना क्रिकेट की बॉल खरीफ फसल बीमा में चक्कर घिन्नी हुआ अन्नदाता रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता

किसान बना क्रिकेट की बॉल खरीफ फसल बीमा में चक्कर घिन्नी हुआ अन्नदाता रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता

ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार

झाँसी कस्वा समेत क्षेत्र के कृषक वर्ष 2019 की खरीफ फसल के बीमा राशि के लिए चक्करघिन्नी बने हुए है जिसमे किसानों ने आरोप लगाते हुए बताया कि बीमा राशि के लिये जब वह बैंक में पहुंचे तो वहाँ से कृषि विभाग पहुंचाया गया जहाँ से किसानों को बीमा कंपनी से बात करने का सुझाव दिया गया जब किसान ने लिखित पत्र में संबंधित बीमा कम्पनी को सारी जानकारी से अबगत कराया तो बीमा कम्पनी ने यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिया कि उनको इस खाता संख्या से प्रीमियर नही मिला जबकि किसानों के किसान कार्ड से प्रीमियर की धन राशि को काटा गया ऐसे में सवाल बनाता है कि किसानों के बीमा धन राशि न मिलने का सही कसूर बार कौन है बीमा कम्पनी द्वारा भेजे गए जबाबी पत्र स्पस्ट करते हुए बताया कि शिकायत कर्ता के किसान कार्ड से बीमा का प्रीमियर नही मिला नही पोर्टल पर दर्ज है ऐसी स्थिति में सम्बंधित बैंक से सम्पर्क करें जब किसान बैंक पहंचे तो उनको मंडल कार्यालय में सम्पर्क करने की बात कही। इसी बीच जब कृषको द्वारा क्षेत्रीय विधायक जवाहर लाल राजपूत को भी अवगत कराया जिसमे सूचना के बाद विधायक द्वारा भी शासन को उक्त समस्या की लिखित शिकायत की गई। लेकिन परेशान किसान अभी तक सरकारी चौखटो का रास्ता नापता नजर आ रहा है। लक्ष्मी नारायण, भगवती देवी, भानु प्रकाश, रामकुमार, आदि किसानों ने शासन से जांच कराए जाने की मांग की है।

Jhansidarshan.in