*पूर्व विधायक दीपनारायण ने सौंपा उपजिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन राज्यपाल के नाम*
रिपोर्ट/ग्रामीण एडिटर, कृष्ण कुमार
गरौठा झांसी।।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशन पर प्रदेशव्यापी तहसील स्तरीय धरना के क्रम में आज 21.09.2020 को पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह गरौठा के नेतृत्व में पूर्व विधायक ने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ की मीटिंग तदोपरांत पूर्व विधायक के नेतृत्व में पार्टी के समस्त कार्यकर्ता ने महामहिम राज्यपाल के नाम किसानों की समस्यायें एवं अन्य मांगों को लेकर उपजिलाधिकारी गरौठा को सौंपा ज्ञापन पूर्व विधायक ने किसानों की समस्याओं को लेकर फसल बीमा, सूखा राहत एवं किसानों के लिए खाद बीज और डीजल पेट्रोल आदि समस्याओं को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। उपजिलाधिकारी धीरेंद्र प्रताप सिंह व क्षेत्राधिकारी मनीष चंद्र सोनकर के निर्देश पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सभाजीत मिश्रा द्वारा कस्वा में जगह- जगह पुलिस तैनात की गई जिससे शान्ति व्यवस्था बनी रहे और किसी भी तरह का कोई हंगामा ना हो।