रेल सामचार l स्वच्छता पखवाड़ा-2020
झाँसी मंडल द्वारा दिनांक: 16.09.20 से 02.10.20 तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है I जिसके अंतर्गत आज दिनांक:21.09.20 को “स्वच्छ अस्पताल दिवस” के रूप में मनाया गया I आज के दिवस के अंतर्गत वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी (हेल्थ) डॉ. उमेश चन्द्र के नेतृत्व में मंडल रेल चिकित्सालय में श्रमदान कर वृहद सफाई अभियान चलाया गया I इसी प्रकार मंडल के अन्य स्टेशनों पर उपलब्ध सभी चिकित्सा यूनिट जैसे ग्वालियर, ललितपुर, उरई, महोबा तथा बांदा आदि में चिकित्सकों के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया I
स्वच्छता पखवाड़े के दौरान आगामी तिथियों में निम्न प्रकार आयोजित किया जाएगा : –
दिनांक:21.09.20 एवं 22.09.20 को “स्वच्छ अस्पताल दिवस”
दिनांक:23.09.20 एवं 24.09.20 को ‘स्वच्छ नीर दिवस’
दिनांक 25.09.20 को ‘स्वच्छ आहार दिवस’
दिनांक 26.09.20 (आवासीय कॉलोनी ) ‘स्वच्छ परिसर दिवस’
दिनांक 27.09.20 (कार्य स्थल एवं कार्यालय) ‘स्वच्छ परिसर दिवस’
दिनांक 28.09.20 को ‘स्वच्छ प्रसाधन दिवस’
दिनांक 29.09.20 को ‘स्वच्छ प्रतियोगिता’ दिवस के रूप में मनाया गया I