*फसलों के हुए नुकसान को लेकर किसानों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन *
रिपोर्ट,प्रदीप कुमार झॉसी
किसानों की फसलों का सही मूल्य मिलना चाहिए किसानों की किसानों की फसलों की मौके पर जांच करें कि मौसम से कितनी फसलें नष्ट हुई है उनके हिसाब से उनका भुगतान या मुआवजा दिया जाए क्योंकि किसानों की फसल बारिश के पानी से पूर्ण तरह नष्ट या सड़ गई किसानों ने किसान लोन लेकर साहूकारों से कर्ज लेकर उन फसलों में लगाया था लेकिन वह फसल नष्ट हो चुकी है आलू की फसल के लिए ना ही पैसा है नाही कर्ज चुकाने के लिए इसलिए सरकार से अनुरोध है कि किसानों की फसल का उचित मूल्य उचित व्यवस्था करके उनकी समस्या का समाधान करें जिससे आगे की फसल तैयार कर सकें ।