• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

पीस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता के द्वारा कहा की देश में जाति धर्म की राजनीति हो रही विकास कोसो दूर है

पीस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता के द्वारा कहा की देश में जाति धर्म की राजनीति हो रही विकास कोसो दूर है

रिपोर्ट, यशपाल सिंह गुर्जर

समथर ( झांसी)  – पीस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता संजय गुर्जर के द्धारा नगर में बैठक आहूत की गई जिसमें कहा की देश जाति धर्म की राजनीति हो रही विकास कोसो दूर है 6 वर्ष पूर्व सत्ता में आने से पहले देश की जनता को प्रलोभन दिये गये धे बाद उन्हीं बातो को केन्द्र सरकार मुकर गई उत्तर प्रदेश में किसान मजदूर ओर आम जन बे हाल है विपक्ष कमजोर है आम जन की लड़ाई नही लड़ी जा रही है पीस पार्टी मजबूत विकल्प के रूप में उभर रही है सभी जाति धर्म के लोगो को लेकर यूपी की सभी विधानसभा क्षेत्र में जातिगत समीकरणों को आधार पर चुनाव मैदान में उतरेगी बुन्देलखण्ड अलग राज्य का समर्थन करेगी पीस पार्टी इस लिये बुन्देलखण्ड की जनता मन बना ले और दल गत राजनीति से ऊपर उठकर काम करे निश्चित से बुंदेलखंड अलग राज्य बन जायेगा पीस पार्टी सत्ता में आयी तो शंकरलाल मेहरोत्रा के सपनो का बुंदेलखंड अलग राज्य बनेगा बुंदेलखंड क्षेत्र के लिये बुंदेलखंड के क्षेत्र से जुड़े लोग ही इस क्षेत्र की स्थिति के अनुसार योजनाएं बनाएं, किसानों के लिए नहरों की सिंचाई के लिए रोस्टर , बीज,खाद बिक्री,बिधुत आपूर्ति, आदि जैसी ज्वलंत मुद्दों पर बुंदेलखंड के लोगों की राय लेकर ही योजनाओं को बनाया जाये। यहां बिजली पानी बे रोजगारी की समस्या का समाधान जब ही संम्भव होगा।

Jhansidarshan.in