पहाड़गांव आंगनबाड़ी केंद्र में बजन दिवस पर बच्चों का बजन तोल व पोषाहार हुआ वितरण
*कोंच( जालौन*) तहसील क्षेत्र के ग्राम पहाड़गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में आज बजन दिवस पर केंद्र संख्या 1,4 और 5 मैं 0 से 5 वर्ष के बच्चों का बजन तोल कर उन्हें पोषाहार वितरण किया गया जिसमें केंद्र संख्या 4 में कुल 73मैं से 71 बच्चो तथा केंद्र संख्या 5 में 75 में से 72 बच्चों, केंद्र संख्या 1 में 65 में से 61 बच्चों का बजन तोला गया। अति कुपोषण बच्चों और कुपोषण बच्चों की सूची बनाई गई, तथा केंद्र संख्या 3 पर कोई मौजूद नहीं रहा जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकत्री रामदेवी ,रश्मि, विमला मिश्रा ,सहायका शोभा देवी, शांति देवी ,चंद्रप्रभा ,आशा सरोज पाल आदि मौजूद रही।