*देशी शराब के ठेकों पर मिल रही ज्यादा पैसों में शराब :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*
कोंच सर्किल में गांव से लेकर शहर तक मैं खुले देशी शराब के ठेकों पर प्रिंट रेट से ज्यादा पैसों पर शराब बेची जा रही है। सरकारी नियम कायदों को दर किनार करते हुए एक ओर रुपए जहां ज्यादा लिए जा रहे हैं वहीं गांवों में देर रात तक बिना किसी रोक टोक के इन शराब के ठेकों से शराब खरीदी जा सकती है। इन शराब ठेकों पर प्रिंट से ज्यादा पैसे लेकर पियक्कड़ों को जहां ठगा जा रहा है वहीं यह ठेके वाले अपनी जेब भरने में लगे हैं जिन्हें देखने सुनने वाला कोई नहीं है। भले ही आबकारी विभाग के लोग यह कहते देखे जा सकते हैं कि ज्यादा पैसे लेने पर कार्यवाही की जाएगी लेकिन कार्यवाही के नाम पर कुछ नहीं किया जाता। कोई भी व्यक्ति इन ठेकों पर जाकर शराब ले तो उसे ज्यादा पैसे लेकर ही शराब दी जाती है, जब मीडिया टीम के द्वारा शराब के ठेकों पर स्टिंग किया गया तो कहानी बिल्कुल सही निकली , सबूत सामने है अगर जरूरत है तो सिर्फ कार्यवाही की। ऐसा नहीं कि कई बार यह मामला आबकारी विभाग के संज्ञान में न आया हो लेकिन फिर भी कभी भी कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जाती है।