झांसी।। थाना सदर अंतर्गत लाल कुर्ती निवासी रवि बाल्मिक का शव हंसारी पुल के बगल में मिला लोगो से पूछने पर लालकुर्ती के रवि बाल्मिक 17 सितंबर 2020 को मजदूरी के लिए निकला था जब शाम को घर वापिस नहीं आया तो परिजनों ने काफी जगह खोजबीन की इसके बाद भी रवि बाल्मिक का कोई पता नहीं लगा आज सुबह 19 सितंबर 2020 को हंसारी पुल के बगल में रवि बाल्मिक का शव मिला घटना की सूचना पुलिस को दी गई है पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पुलिस मामले जांच कर रही है।।