*साईकिल सवार युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर मौके पर।।*
रिपोर्ट/ग्रामीण एडिटर, कृष्ण कुमार
गरौठा झॉसी।। कस्वा थाना क्षेत्र के कबूतरा डेरा के पास बुलेरो अज्ञात वाहन ने साईकिल सवार युवक में मारी जोरदार टक्कर टक्कर लगने से युवक की मौके पर दर्दनाक मौत ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना, सूचना मिलने पर गरौठा थानाध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि रात्रि लगभग 8:30 बजे मृतक अपने खेत पर जा रहा था पीछे से एक बुलेरो गाड़ी ने टक्कर मारी जिससे साईकिल सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक बुलरो चालक तेजी से गाड़ी लेकर भाग चुका था जिससे गाड़ी का नंबर नहीं देख सके लोगों ने बताया कि इस तरह के कई हादसे इस रोड पर हो चुके हैं पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को इस हादसे की सूचना दी गई वहीं पुलिस द्वारा अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। मृतक के शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।