
गरीब निर्धन बच्चों को पोषक आहार बांटा गया
सामाजिक संस्था न्यू इंडिया फाउंडेशन एक पहल झांसी द्वारा जनपद झांसी में चलाई जा रही भारत माता बाल पोषण योजना के अंतर्गत विगत 4 महीनों से प्रत्येक दूसरे व चौथे रविवार को पोषक तत्व युक्त आहार वितरण किया जाता है इसी संदर्भ में आज 14 सितंबर को प्रातः लहर की देवी समीप झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले निर्धन गरीब बच्चों को पोषक तत्वों से भरपूर फल दलिया दूध आदि का वितरण किया गया, संस्था की इस योजना का उद्देश्य गरीब बच्चों मैं पाई जाने वाली कुपोषण की देशव्यापी समस्या से निजात दिलाना है। कार्यक्रम में अध्यक्ष मिथिलेश बाजपाई उपाध्यक्ष गौरव गुप्ता सेक्रेटरी विक्रम सिंह तथा कोऑर्डिनेटर राहुल कंचन तथा अभिषेक मिश्रा का योगदान प्राप्त हुआ। पेट भरने के बाद बच्चों के चेहरे पर मुस्कान से सभी खुश दिखे कोरोना संक्रमण के बाद संस्था इन बच्चों की शिक्षा के लिए भी वचन बद्ध है ।
New India Foundation Ek Pahal, NGO
390 Tulsinagar Nagra Jhansi UP 284003
www.facebook.com/nifjhansiup@
www.ngonif.com