• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

कलम कला और कृपाण की धरती है बुंदेलखंड- हिंदू जागरण मंच….

By

Sep 13, 2020

कलम कला और कृपाण की धरती है बुंदेलखंड- हिंदू जागरण मंच

झाँसी। देश में हो रहे अत्याचार, अनाचार, दुराचार, मंदिर, देवालय सहित गौ माता के ऊपर हमलों के खिलाफ हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने कमर कस ली है। बुंदेलखंड में प्राचीन मठ मंदिर की देखरेख व सुरक्षा जो पुरातत्व विभाग के अंतर्गत है इसका जीर्णोद्धार द्वार नहीं हो रहा है जिसके चलते बड़े पैमाने पर मूर्तियों को क्षति हो रही है। जिसकी जिम्मेदारी स्थानीय जिला प्रशासन व पुरातत्व विभाग की है । गंभीर प्रकरणों पर हिंदू जनमानस काफी दुखी व आक्रोश में है।
यह बात हिंदू जागरण मंच के प्रदेश संगठन मंत्री राजेश पांडे ने अपने तीन दिवसीय प्रवास पर पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि झाँसी के अंदर बड़े पैमाने पर राष्ट्र विरोधियों शक्ति हावी हो रही हैं। अराजक तत्व के लोग लव जिहाद और लैंड जिहाद कर रहे हैं । जगह-जगह अवैध मस्जिद मजार आदि बनाए जा रहे हैं । झाँसी दुर्ग के नीचे अवैध निर्माण हो रहा है। लेकिन स्थानीय जिला प्रशासन अपने कानों में रुई लगाकर और आंखों पर पट्टी बांधकर कुंभकरण की नींद सो रहा है । प्रदेश संगठन मंत्री राजेश पांडे ने कहा कि अगर जल्द ही प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जाती है तो हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता कमर कसकर ईट का जवाब पत्थर से देने को तैयार हैं । उन्होने बताया कि जिला समिति को ही किसी भी विषय पर प्रशासन से वार्ता, धरना प्रदर्शन, ज्ञापन इत्यादि का अधिकार है। जिला अध्यक्ष राजेश नायक ने कहा कि हिंदू समाज जब उग्र हो जाएगा तो राष्ट्र विरोधियों को भागने के लिए जगह नहीं मिलेगी। महामंत्री अंचल अड्जरिया ने संगठन के विस्तार के बारे में चर्चा की और कहा कि एक माह के भीतर थाना प्रखंड, नगर प्रखंड स्तर पर कार्यकर्ता मनोनीत किए जाएंगे।
इस दौरान महानगर अध्यक्ष किशोर तिवारी, जिला उपाध्यक्ष राहुल कोन्तु, युवा वाहिनी जिला अध्यक्ष छोटू कुशवाहा, महानगर अध्यक्ष पुरुकेश अमरया सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Jhansidarshan.in