• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*काली पट्टी बांधकर सपा नगर महासचिव ने सरकार का जताया विरोध :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*

*काली पट्टी बांधकर सपा नगर महासचिव ने सरकार का जताया विरोध :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*

उरई (जालौन)। देश और ख़ासकर उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ती बेरोज़गारी, बढ़ते अपराध और ख़राब अर्थव्यवस्था को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा नगर महासचिव शबीउददीन ने अपने साथियों के साथ बीती रात शहर बजरियां में हाथों में काली पट्टी बांधकर भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार के विरोध पैदल मार्च निकाला और जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर सपा नगर महासचिव शबीउददीन ने कहा कि समाजवादी साथियों के साथ काली पट्टी बांधकर इस निकम्मी सरकार का विरोध कर रहे है जिसके शासन में मजदूर, किसान, बेरोजगार, ब्यापारी सभी परेशान है। इस मौके पर आमिर फरीदी, रिजवान सिद्दीकी, अनीश, महमूद, लाइक अंसारी, वीरेंद्र कुशवाहा, राहुल राजपूत, प्रमोद वर्मा, काशिफ, हामिद, नगर उपाध्यक्ष कयूम करीमी, हनी, आयन, अफरीदी सहित दर्जनों सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Jhansidarshan.in